मुंबई में एक और मौत, महाराष्ट्र में 781 पॉजिटिव

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 800 पार होने वाली है। आज महाराष्ट्र में 33 नए केस आए हैं जबकि नालासोपारा प्राइवेट अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं देशभर में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 4,067 से ज्यादा हो गई है जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी हौ।

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 781 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 46 लोगों की मौत हो गई है। आज जो 33 नए मामले सामने आएं उसमें से 19 पिंपरी-चिंचवड़ से, 11 मुंबई से और एक-एक अहमदनगर, सतारा और वसई से सामने आया है। धारावी में कोरोना के मामले के बाद यहां प्रशासन काफी अलर्ट है। पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है।

एक दिन में 13 की मौत
इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में एक दिन में ही 13 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के कारण मृत्युदर 6.66 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो देश की औसत दर 3 प्रतिशत से दोगुने से भी अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी बीमारी में मृत्युदर 3 प्रतिशत से ज्यादा होना चिंता की बात है।

मृत्युदर पहुंची 6.6 फीसदी
इस बीच मुंबई में कोरोना वायरस के कारण मृत्युदर 6.66 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो देश की औसत दर 3 प्रतिशत से दोगुने से भी अधिक है। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम तक मुंबई में कोरोना वायरस के 330 मामले रिपोर्ट हो चुके थे, जबकि इस बीमारी के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी थी। दिल्ली में कोरोना प्रभावितों में मृत्युदर 3 प्रतिशत है। कोरोना की सबसे अधिक मृत्युदर 12 प्रतिशत इटली में और 10 प्रतिशत स्पेन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *