मुंबई की पहली महिला बस ड्राइवर बनी प्रतीक्षा दास, अब है उनका ये ख्वाब

आज की लड़कियां किसी मायने में लडक़ों से कम नहीं है’, ये बात ना जाने कितनी ही लड़कियां साबित भी कर चुकी है। प्लेन से लेकर ट्रेन और अब बस भी चलाने लगी है। जी हां, मुंबई की रहने वाली 24 साल की प्रतीक्षा दास इन दिनों हर जगह पर चर्चाएं हो रही है।

प्रतीक्षा ने एकसाथ कई धारणाओं को तोड़ा है। वह मुंबई की पहली महिला हैं, जिन्हें सडक़ पर बस का लाइसेंस मिला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मेकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतीक्षा रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर बनना चाहती थीं।

जिसके लिए उनको भारी गाडिय़ां ड्राइव करना था। जिसके लिए उन्होंने गोरेगांव बस डिपो में ट्रेनिंग ली। बेस्ट बस चलाने के लिए उनको ट्रेनिंग लेनी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 6 साल से इसमें मास्टर बनना चाहती थी। मेरा प्यार भारी गाडिय़ों से काफी पुराना है। मैंने सबसे पहले बाइक, फिर बड़ी कारें और अब बस और ट्रक डाइव कर रही हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है।’

प्रतीक्षा ने बताया कि ट्रेनिंग के वक्त उनके ट्रेनर्स टेंशन में रहते थे कि कैसे एक महिला बस चला सकती है। क्योंकि कार की स्टीयरिंग के मुकाबले बस की स्टीयरिंग काफी मुश्किल होती है।

उनके ट्रेनर्स बार-बार पूछा करते थे, ‘ये लडक़ी चला पाएगी या नहीं।’ उनकी 30 दिन की बेसिक से एडवांस लेवल्स तक ट्रेनिंग हुई। पहले दिन प्रतीक्षा ने पहले गेयर पर बस चलाई और दूसरे दिन इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर 16 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई।

लोग मुझे देखकर घूरते थे। लेकिन मैंने नजरअंदाज किया और ड्राइविंग पर कॉन्सनट्रेट किया। प्रतीक्षा का अगला प्लान हवाईजहाज चलाने का है। वो मुंबई के फ्लाइंग स्कूल में एडमीशन लेने के लिए पैसे बचा रही हैं। यही नहीं वो बाइक से लद्दाख ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं। वो गैंग की लीडर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *