मुंबई ओवरब्रिज गिरने के मामले में एक और बीएमसी इंजीनियर गिरफ्तार

 मुंबई 
मुंबई के नागरिक निकाय के एक कार्यकारी अभियंता को पिछले महीने फुट ओवरब्रिज गिरने के मामले में मंगलवार को आइकॉनिक सीएसएमटी स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में छह लोग मारे गए थे। दो दिनों में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के इंजीनियर की यह दूसरी और 14 मार्च से अब तीसरी गिरफ्तारी है। जब टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग के पास के इलाके को सीएसएमटी स्टेशन से जोड़ने वाला 40 साल पुराना अवेरब्रिज ढह गया। 
 
सोमवार को पुलिस ने बीएमसी के पुलों के विभाग के साथ काम कर रहे सहायक अभियंता एसएफ काकुल्ते को गिरफ्तार किया। पिछले महीने, पुलिस ने संरचनात्मक ऑडिटर नीरजकुमार देसाई को गिरफ्तार किया था। डीसीपी, जोन I, अभिषेक त्रिमुखे ने कहा कि ‘आरोपी अनिल पाटिल को आजाद मैदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने सितंबर 2014 और दिसंबर 2018 के बीच नागरिक निकाय के पुल विभाग के साथ काम किया है।’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *