मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे पर संजय निरुपम का तंज- ऐसे ‘कर्मठ’ लोगों से सावधान रहे पार्टी

 
नई दिल्ली 
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में देवड़ा पर हमला बोला है. उन्होंने इस्तीफे को ऊपर चढ़ने की सीढ़ी करार देते हुए कहा कि ऐसे 'कर्मठ' लोगों से पार्टी को सावधान रहना चाहिए.

दरअसल रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सकते हैं. इसके बाद ही निरुपम का ट्वीट आया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'इस्तीफा में त्याग की भावना अंतर्निहित होती है. यहां तो दूसरे क्षण 'नेशनल' लेवल का पद मांगा जा रहा है. यह इस्तीफा है या ऊपर चढ़ने की सीढ़ी? पार्टी को ऐसे 'कर्मठ' लोगों से सावधान रहना चाहिए.'

राहुल गांधी ने लोकसभा 2019 चुनाव से पहले संजय निरुपम की जगह मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि उनके राष्ट्रीय भूमिका में दिल्ली जाने की संभावना है.
 
देवड़ा के एक सहयोगी ने बताया, 26 जून को दिल्ली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के तुरंत बाद देवड़ा ने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. जब संजय निरुपम को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाया गया था तो उन्होंने कहा था कि कोई पद स्थायी नहीं होता. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मुझे मुंबई नॉर्थ वेस्ट क्षेत्र दिया गया है और अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
वहीं मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष गांधी के इस्तीफे के साथ एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति' के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, देवड़ा ने 4 जुलाई को गांधी की मुंबई यात्रा का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि चुनावों की तैयारी के लिए उन्हें जो समय दिया गया था वह बहुत कम था और बहुत देर हो चुकी थी.

फिर भी छोटे कार्यकाल के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया और मुंबई कांग्रेस में पहचान की राजनीति को समाप्त कर दिया, इस उम्मीद में कि पार्टी एक बार फिर अपने बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक रूप से समावेशी आदर्शों पर लौटेगी. बयान में कहा गया कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-शिवसेना के गठबंधन को निर्णायक टक्कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *