मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 22 अंक उछला

 
नई दिल्ली 

शेयर बाजार गुरुवार को मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 21.66 अंकों (0.06%) की तेजी के साथ 38,607.01 पर जबकि निफ्टी 12.40 अंकों (0.11%) के मामूली उछाल के साथ 11,596.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,649.98 का ऊपरी स्तर, जबकि 38,460.25 का निचला स्तर छुआ. वहीं, निफ्टी ने 11,606.70 का ऊपरी स्तर और 11,550.55 का निचले स्तर पर रहा. बढ़त वाले शेयर की बात करें तो भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 2.19 फीसदी रही. बजाज ऑटो में 1.76 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.56 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.47 फीसदी और रिलायंस के शेयर में 1.29 फीसदी की तेजी देखी गई.

गुरुवार को एचपीसीएल, यस बैंक, टाटा मोटर्स, एचयूएल,आईओसी, बीपीसीएल, विप्रो और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स बढ़त के साथ खुले. वहीं, गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और वेदांता  के स्टॉक्स शामिल रहे. सेक्टोरियल इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर, आईटी, फार्मा और मेटल लाल निशान के साथ खुले जबकि एफएमसीजी और इंफ्रा बढ़त के साथ खुले. प्री-ओपन के दौरान सेंसेक्स 89.11 अंक (0.23 फीसदी) की बढ़त के बाद 38674.46 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 25.60 अंक (0.22 फीसदी) की बढ़त के बाद 11609.90 के स्तर पर था.

रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी

रुपये में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 68.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.  इसके अलावा अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से रुपये की तेजी को समर्थन मिला. बता दें कि एक दिन पहले बुधवार  को रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 69.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.पिछले तीन कारोबारी दिन में रुपया 75 पैसे मजबूत हो चुका है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *