माउंट माउंगानुई में दूसरा वनडे खेलेगा भारत, यहां 350 भी सेफ नहीं

माउंट माउंगानुई
भारतीय टीम दूसरा और तीसरा वनडे माउंट माउंगानुई में ही खेलेगी. फिलहाल पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. न्यूजीलैंड की टीम पहले वनडे में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी का सामना नहीं कर सकी जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उसे अच्छी शुरूआत करने से रोका. ऐसे में भारत इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार भी होगा.  माउंट माउंगानुई के 'बे ओवल' स्टेडियम की बात करें तो यहां 2014 से अब तक 7 वनडे इंटरनेशनल खेले जा चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए यहां की पिच बिल्कुल नई है.

इस मैदान पर टीम इंडिया पहली बार उतरेगी. न्यूजीलैंड की बात करें, तो यहां उसे 6 में से 3 में जीत मिली है. माउंट माउंगानुई में इसी महीने न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. माउंट माउंगानुई की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है और यहां काफी रन बनते हैं. इस महीने की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच यहां दो वनडे मैच खेले गए थे. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को हुए वनडे मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बना दिए थे, जिसमें मार्टिन गप्टिल की 138 रनों की पारी शामिल थी.

इसके अलावा 5 जनवरी को हुए वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 319 रन बना दिए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने तिसारा परेरा की 74 गेंदों में 140 रनों की पारी के दम पर कीवी टीम को कड़ी टक्कर दी थी. ऐसे में इस मैदान पर 300-350 रन का लक्ष्य भी आसानी से हासिल किया जा सकता है. भारत ने वर्ल्ड कप से पहले अभी बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर तय नहीं किया है, लेकिन एक मैच के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम ही है. हार्दिक पंड्या निलंबन हटने के बाद न्यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

टीम प्रबंधन ने मैक्लीन पार्क पर ऑलराउंडर विजय शंकर को उतारा, लेकिन हालात को देखते हुए रवींद्र जडेजा की वापसी संभव है. वहीं नेपियर में 23 गेंद में नाबाद 13 रन बनाने वाले अंबति रायडू को एक और मौका मिल सकता है. भारत के लिए राहत का सबब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म में लौटना रहा जो ऑस्ट्रेलिया में उतने कामयाब नहीं रहे.

धवन ने नेपियर में नाबाद 75 रन बनाए. कोहली को 28 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे के बाद ब्रेक दिया जाएगा जिससे प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. शुभमान गिल को मौका दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज 4-0 से जीती थी, लेकिन इस सीरीज में उसने अपने खेल में सुधार नहीं किया तो नतीजा उल्टा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *