महेंद्र सिंह धोनी वाली फोटो पर बोले विराट कोहली, मुझे मिल गया बड़ा सबक

धर्मशाला 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसके बाद मीडिया में एक अलग ही बहस शुरू हो गई थी। लोगों ने इसे धोनी के संन्यास से जोड़कर देखना शुरू कर दिया था। हालांकि विराट कोहली ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरी एक तस्वीर न्यूज बन जाएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले विराट कोहली ने टीम के बारे में संयोजन के बारे में भी बात की। कोहली ने कहा, 'स्पिन हमारी लंबे समय से ताकत रही है। माइंडसेट सबसे ज्यादा मायने रखता है। आप किसी भी फॉर्मेंट को हल्के में नहीं ले सकते। हर गेम और हर फॉर्मेट को मैं 120 पर्सेंट परफॉर्सेंट देने की कोशिश करता हूं।' 

कोहली ने कहा कि हम दुनिया की ऐसी टीम हैं, जिसके पास हर तरह का कॉम्बिनेशन है। हम कोशिश करेंगे कि हमारे पास बेहतर टीम हो और मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ उतरें। अगले कुछ सालों में इंटरनैशनल इवेंट्स भी हैं। उनके मुताबिक ही सोचना होगा। धोनी की पिक को लेकर विराट कोहली ने कहा, 'मेरे जेहन में कुछ नहीं था। मैंने घर में बैठे एक तस्वीर डाली और फिर न्यूज बन गई। यह मेरे लिए एक सीख है कि मैं जो सोचता हूं, लोग उससे अलग सोचते हैं। लोगों ने उसे ऐसी जगह पहुंचा दिया, जो सच नहीं है। उस गेम के बारे में मैंने कभी कुछ नहीं कहा था, इसलिए कुछ कहा था।' दो से तीन सीरीज ऐसी हैं, जहां हम देख सकते हैं कि कौन किस तरह से परफॉर्मेंस दे सकता है और दे पाता है। बहुत अच्छा लगता है यदि नए लोग आकर परफॉर्म करते हैं। 

क्या था मामला 
कोहली ने गुरुवार को अपने टि्वटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया था। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टी20 2016 के मैच का फोटो था। भारत के लिए यह मुकाबला क्वॉर्टर फाइनल की तरह था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। कोहली ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टैग करते हुए इस फोटो के साथ लिखा है कि धोनी ने इस मैच में मुझे ऐसा दौड़ाया जैसे कि यह कोई फिटनेस टेस्ट हो। कोहली ने इस मैच में 82 रनों की पारी खेली थी। वहीं धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

एमएसके प्रसाद ने किया था इंकार 
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने उन खबरों को गलत बताया था। गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते समय प्रसाद ने यह बात कही थी। प्रसाद ने मीडिया में उठ रहीं अटकलों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था, 'एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर कोई अपडेट नहीं है। मीडिया में आ रही खबरें गलत हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *