महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग छोड़ना मंहगा साबित हुआ: होल्डर

मैनचेस्टर
भारत के हाथों मिली 125 रन की करारी हार झेलने और आईसीसी विश्वकप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग छोड़ना टीम का काफी मंहगा पड़ा और उन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। होल्डर ने कहा कि इस पिच पर गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हालांकि विकेट के पीछे धोनी की स्टंपिंग छोड़ना टीम के लिए हानिकारक साबित हुआ और इसने पूरे मैच को बदल दिया। उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के स्पिनर एलेन की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप ने धोनी का स्टंप्स छोड़ दिया था और इसके बाद धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 268 रन का चुनोतीपूर्ण स्कोर बना सकी थी।

विंडीज के कप्तान ने कहा कि हमने टूर्नामेंट में उम्मीद के अनुुरुप प्रदर्शन नहीं किया। मैच में क्षेत्ररक्षण में भी हमने काफी मौके गंवाए जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा है। हमारी बल्लेबाजी भी बिल्कुल अच्छी नहीं रही। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन्हें दोष नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रदर्शन में सुधार की जरुरत है। केमार रोच ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए हम गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते हैं। हमें क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी में सुधार की काफी जरुरत है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *