महिंद्रा की महज 7,500 रुपये में वेंटिलेटर बनाने की तैयारी, अभी 5-10 लाख रुपये है कीमत

नई दिल्ली 
देश में कोरोना वायरस की महामारी से जूझने के लिए वेंटिलेटर की भारी जरूरत के बीच दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक अच्छी खबर दी है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसे एक ऐसा वेंटिलेटर बना लेने की उम्मीद है, जिसकी कीमत महज 7,500 रुपये तक होगी। कंपनी ने कहा कि उसे बैग वॉल्व मास्क वेंटिलेटर जिसे बोल-चाल की भाषा में अंबु बैग कहा जाता है, के एक प्रतिरूप के लिए तीन दिन में मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। फिलहाल देश में करीब 40 हजार वेंटिलेटर ही मौजूद हैं, जिनमें से अधिकतर मेट्रो शहरों, मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध हैं। 

कुछ देर तक जीवन रक्षा में सक्षम 
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम इसके साथ ही आईसीयू वेंटिलेटर बनाने वाली एक स्वदेशी कंपनी के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं। इन परिष्कृत मशीनों की कीमत पांच लाख से 10 लाख रुपये के बीच होती है। हमारी टीम द्वारा तैयार यह उपकरण (अंबु बैग) आपात स्थिति में कुछ देर तक जीवन की रक्षा करने में सक्षम है। टीम का अनुमान है कि इसकी कीमत 7,500 रुपये से कम होगी।’ 

दो उपक्रमों के साथ बातचीत 
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आपात स्थिति में वेंटिलेटर बेहद महत्वपूर्ण उपकरण हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने इससे पहले कहा था कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर का डिजाइन सरल बनाने तथा इनका उत्पादन तेज करने के लिए एक मौजूदा विनिर्माता के साथ ही दो बड़े सार्वजनिक उपक्रमों के साथ भी काम कर रही है। 

तीन दिन में मिल जाएगी 
गोयनका ने वेंटिलेटर की कमी दूर करने को लेकर कंपनी के द्विआयामी दृष्टिकोण की जानकारी देते हुए कहा, ‘एक तरफ हम वेंटिलेटर के एक मौजूदा विनिर्माता के साथ ही दो सरकारी उपक्रमों के साथ काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य वेंटिलेटर के डिजाइन को सरल बनाकर इनका उत्पादन तेज करने में इन कंपनियों की मदद करना है। दूसरी तरफ हम अंबु बैग के एक स्वचालित संस्करण पर काम कर रहे हैं। हमें मंजूरी के लिए तीन दिन में प्रोटोटाइप तैयार कर लेने की उम्मीद है। मंजूरी मिल जाने के बाद यह डिजाइन विनिर्माण के लिए हर किसी को उपलब्ध हो जाएगा।’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *