महालक्ष्मी एक्सप्रेस से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, NDRF ने ऐसे बचाई सभी यात्रियों की जान

 मुंबई 
मुंबई में भारी बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर पानी भरने की वजह से फंस गई. ट्रेन में लगभग 700 यात्री मौजूद थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और सिटी पुलिस की टीमों ने यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री वितरित की है. रेस्क्यू किए गए यात्रियों में 9 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. जिनकी वजह से महिला डॉक्टर्स समेत 37 डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को भी मौके पर पहुंचाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश के कारण 13 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
नित्यानंद रॉय ने बताया- कैसे पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के रेस्क्यू ऑपरेशन पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ ने अपने संसाधनों में ऐसा आधुनिकीकरण किया है कि वह देश के किसी भी हिस्से में सफलतापूर्वक काम किया है. आज 900 लोगों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कारगर मैनेजमेंट के कारण बचाया गया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने एयरफोर्स, रेलवे अधिकारियों और महाराष्ट्र सरकार के अफसरों से बातचीत की. हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से साथ संपर्क में थे. गृह मंत्री ने खुद पूरे ऑपरेशन पर निगरानी रखी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *