महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के 6555 नए केस, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख के पार

नई दिल्ली
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6555 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 206619 के पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 8822 लोगों की जान जा चुकी है।  महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6681 पर पहुंच गई। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार नए मामलों में 90 पुरुष और 78 महिलाएं शामिल हैं।  जिले में जब से कोरोना फैला तब से लेकर अब तक 3241 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी मिल चुकी है। अभी तक 300 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में 3,140 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

वहीं, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 29 नये मामले सामने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम तक लातूर जिले में 16 और उस्मानाबाद में 13 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: 428 और 268 हो गई है। बीमारी से ठीक होने के बाद अब तक 426 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है तथा 241 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। क्षेत्र में अब तक 2० लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *