महाराष्ट्र कांग्रेस में टिकट को लेकर बगावत, संजय निरुपम बोले- कांग्रेस के लिए नहीं करूंगा प्रचार

मुंबई
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर दिख रही है। हरियाणा में आपसी रार के बाद अब महाराष्ट्र के सीनियर नेता संजय निरुपम ने टिकट बंटवारे पर गुस्सा जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी है। कई नेताओं के पालाबदल के बाद अब मुखरता के साथ कांग्रेस का पक्ष रखने वाले संजय निरुपम ने टिकट बंटवारे पर अपनी नाराजगी खुले तौर पर जताई है। निरुपम ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि शायद पार्टी को अब उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं रह गई है।

संजय निरुपम ने टिकट वितरण में अपनी अनदेखी पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि पार्टी को अब मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है। मुंबई में मैंने विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ नाम की सिफारिश की थी। मुझे पता चला है कि उसे भी खारिज कर दिया गया। मैंने नेतृत्व को पहले ही बताया था कि ऐसी स्थिति में मैं चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लूंगा। यह मेरा आखिरी फैसला है।' यही नहीं संजय निरुपम ने एक और ट्वीट में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी को गुड बाय कहने का वक्त नहीं आएगा। लेकिन, लीडरशिप जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव कर रही है, उससे लगता है कि अब वह दिन दूर नहीं है।'

बता दें कि इससे पहले बुधवार को हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर सूबे के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने समर्थकों के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया था। तंवर का आरोप है कि कांग्रेस ने पुराने लोगों को नजरअंदाज करके नए शामिल होने वाले लोगों को टिकट दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने 5 करोड़ रुपये टिकट बेचने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'पांच साल तक हमें कांग्रेस को खून-पसीना बहाया। हरियाणा का नेतृत्व खत्म हो चुका है। हम पार्टी के लिए समर्पित रहे लेकिन टिकट उन्हें दिया जा रहा है जो पहले कांग्रेस की आलोचना करते थे और हाल ही में पार्टी में शामिल हो गए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *