अमेठी में वोट के जुबानी जंगः स्मृति ने जबरन वोट के आरोप वाले विडियो से राहुल को घेरा

अमेठी
लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में 51 सीटों पर मतदान के बीच हाई प्रोफाइल अमेठी में वोट के साथ जुबानी जंग भी चल रही है। राहुल के संसदीय क्षेत्र में उन्हें चुनौती दे रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एक विडियो को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है। स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग की कोशिशों में जुटे हैं। बता दें कि अमेठी की एक बुजुर्ग वोटर का विडियो वायरल है, जिसमें वह आरोप लगा रही हैं कि उनसे जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाया गया है। इरानी ने इस विडियो के जरिए राहुल को घेरा है और चुनाव आयोग से ट्विटर पर इसकी शिकायत की है।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर घिनौनी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी के एक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की इलाज न होने से इसलिए मौत हो कई क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत कार्ड था और राहुल गांधी हॉस्पिटल के ट्रस्टी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक व्यक्ति मर गया क्योंकि उसे उस हॉस्पिटल में इलाज देने से इनकार कर दिया गया जहां राहुल गांधी ट्रस्टी हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत कार्ड था। ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है।'

प्रियंका पर भी बरसी
इरानी ने कांग्रेस महासचिव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'पांच साल पहले तक वह (प्रियंका गांधी वाड्रा) मेरा नाम भी नहीं जानती थीं। अब वह मेरा नाम लेती रहती हैं, कितनी बड़ी उपलब्धि है। आज कल वह अपने पति का नाम भी मुझसे कम लेती हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *