महाबलीपुरम में दुनिया की दो बड़ी ‘ताकत’, शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, दिखाई अनमोल विरासत

नई दिल्ली 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की शाम को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी वहां पर पारंपरिक परिधान धोती में दिखे। पीएम मोदी ने वहां के ऐतिहासिक स्थल चीनी राष्ट्रपति के साथ मंत्रणा की।

पीएम मोदी ने महाबलीपुर में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नारियल का पानी पिलाया। इसके साथ ही, दोनों ने बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति हंसते हुए नजर आए। इससे पहले, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया। इसकी ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई करीब 5 मीटर है. इसका वजन 250 टन है। साथ ही पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया।

 चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (जिनपिंग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भारत पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है भारत और चीन के रिश्ते में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात से एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

शाम के वक्त चीनी राष्ट्रपति से मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले मामल्लापुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया। करीब 5000 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे महाबलीपुरम की सुरक्षा है और नेवी के युद्धपोत भी तैनात किए गए। रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *