महापौर का चुनाव सीधे न कराना अलोकतांत्रिक -सोनी

रायपुर
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने नगरीय निकाय चुनावों में महापौर के सीधे चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समाप्त करने के कांग्रेस सरकार के फैसले को नितांत अलोकतांत्रिक कदम बताया है। श्री सोनी ने कहा कि ऐसा करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नगरीय निकाय के चुनाव में अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली की आड़ लेकर जनादेश को धनबल-बाहुबल और छल-कपट से पलटने के षड्यंत्र की पटकथा लिखने का काम करना चाह रही है लेकिन कांग्रेस असफल रहेगी।

सांसद सोनी ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने जिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी, समन्वयकारी और विकेन्द्रीकृत करके एक स्वस्थ-स्वच्छ राजनीतिक वातावरण निर्मित किया था, प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने उसे प्रदूषित कर अकल्पनीय गहरी अंधेरी खाई में धकेलने का काम किया है। भाजपा जनादेश की पवित्रता और लोक-आराधन की सांस्कृतिक अवधारणा के सम्मान की रक्षा के लिए जी-जान लड़ाएगी। श्री सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह फैसला साफ करता है कि अपने महज नौ माह के कार्यकाल में वह छत्तीसगढ़ में रचे गए पाखंड, झूठ, छलावे और धोखाधड़ी के राजनीतिक कीर्तिमानों के बोझ से छटपटा रही है, और नगरीय निकायों में उसे अपनी शर्मनाक हार का स्पष्ट संकेत मिल चुका है, इसलिए ही नगरीय निकाय चुनावों की प्रणाली को बदलने का अलोकतांत्रिक कदम कांग्रेस सरकार उठाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *