महानिदेशक एपी श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करने का पिछले 15 दिन से इंतजार

भोपाल
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों के साथ आधा दर्जन जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किये जाने की संभावना है। जिन अधिकारियों के पास एक से अधिक बड़े विभाग हैं उनके विभागों में परिवर्तन किये जा सकते हैं। कई विभागों में आईएएस अफसरों की कमी भी पूरी की जा सकती है।

मंत्रालय सूत्रों के अनुसार प्रशासन अकादमी के महानिदेशक एपी श्रीवास्तव वन विभाग का प्रभार आज कल में ले सकते हैं। श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करने का पिछले 15 दिन से इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार लेने में एसीएस प्रभांशु कमल ने असमर्थता जताई थी। इससे एसीएस वन केके सिंह को जीएडी भेज दिया गया।

अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान के पास ऊर्जा के अलावा प्रवासी भारतीय विभाग और योजना, आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग है। एसीएस प्रभांशु कमल कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ पीईबी का प्रभार, मनु श्रीवास्तव वाणिज्यक कर एवं नवीन एवं नवकरणीय, पी नरहरि को जनसंपर्क एवं नगरीय प्रशासन आयुक्त, ज्ञानेश्वर पाटिल सचिव राजस्व, नियंत्रक गर्वमेंट प्रेस, आयुक्त भू अभिलेख, अरुणा गुप्ता नियंत्रक एड्स के साथ संचालक भोपाल गैस त्रासदी, मुकेश शुक्ल सचिव कृषि, आयुक्त कृषि और प्रबंध संचालक बीज एवं फर्म विकास निगम, मनोज खत्री एमडी खादी एवं ग्रामोउद्योग, राज्य कृषि उद्योग विकास निगम और आयुक्त रेशम, सोनाली बायंकणकर सचिव जीएडी व एमडी महिला एवं वित्त विकास निगम, गुलशन बामरा सचिव वित्त व सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, अशोक वर्मा एमडी वेयर हाउस व एमडी मंत्री बोर्ड, धनराजू एस संचालक कौशल विकास व सीईओ राज्य कौशल विकास निगम तथा संचालक रोजगार।

नगरीय प्रशासन संचालनालय में चार एडिशनल कमिश्नर है। आशीष श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार सिंह और मनीष सिंह आईएएस हैं और एक एसएएस की हैं। जबकि गृह विभाग में दो उप सचिव ही पदस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *