मरीन ड्राइव इलाके में कार-बस की टक्कर, मशहूर कारोबारी के बेटे की मौत

मुंबई
मुंबई में लॉकडाउन के चलते सड़कें खाली हैं। लेकिन फिर भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैंं। मंगलवार शाम को मरीन ड्राइव पर स्पीड में कार चलाना 2 दोस्तों को भारी पड़ गया कि इसकी कीमत एक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ये दो दोस्त मरीन ड्राइव इलाके में तेज गति से कार चला रहे थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यवसायी के बेटे की मौत हो गई। कार चला रहे उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।

दरअसल हादसा मंगलवार की शाम मरीन ड्राइव फ्लाइओवर के 100 मीटर पहले हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी में 3 लोग सवार थे। नेपियंसी रोड इलाके में रहने वाला आर्यमन नागपाल अपने दो दोस्तों शौर्य सिंह जैन और वेदांत पटोदिया के साथ ड्राइविंग पर निकले थे। जब वे मरीन ड्राइव पहुंच तो सड़क खाली देख आर्यमान नागपाल ने कार की रफ्तार तेज कर दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक आर्यमान का नियंत्रण कार से छूट गया और कार आगे जा रही बेस्ट के बस से टकरा गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए हरि किशनदार अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान आर्यमान नागपाल की मौत हो गई। वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरमथ ने कहा कि मरीन ड्राइव पुलिस ने इस संबंध में एक ADR दर्ज किया है और आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *