मनु भाकर और विजयवीर के बोर्ड इम्तिहान की तारीखों में बदलाव के लिये साइ ने सीबीएसई को पत्र लिखा

नयी दिल्ली
चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे निशानेबाज मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू को बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में दो विषय के लिये नयी तारीखें देने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई को पत्र लिखा है । दोनों निशानेबाज 25 मार्च से दो अप्रैल तक चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भारत की नुमाइंदगी करेंगे । उसी दौरान बारहवीं की परीक्षा भी होनी है । सोलह बरस की भाकर एयर पिस्टल निशानेबाज है और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना का हिस्सा है । उसका इतिहास का पर्चा 25 मार्च को और शारीरिक शिक्षा का तीस मार्च को है जो चैम्पियनशिप के बीच में पड़ेगा । वहीं टाप्स में जगह बनाने की दहलीज पर खड़े सिद्धू ने खेलो इंडिया युवा खेलों में अंडर 21 वर्ग में रजत पदक जीता था । उसका मनोविज्ञान का पर्चा 29 मार्च को और शारीरिक शिक्षा का 30 मार्च को है । 

साइ की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों निशानेबाजों के परिवारों ने उससे इस मामले में दखल देने और सीबीएसई अधिकारियों से इन दोनों विषयों के लिये परीक्षा की नयी तारीखें देने का अनुरोध करने का आग्रह किया था । इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल को पत्र लिखा । पिछले साल भी साइ ने निशानेबाज अनीश भानवाला के लिये ऐसा ही अनुरोध किया था जो उस समय दसवीं की परीक्षा देने वाले थे । साइ को उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड दोनों निशानेबाजों को परीक्षा की नयी तारीखें देगी क्योंकि खेल कैरियर और शिक्षा में संतुलन बनाना जरूरी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *