मनीष बने अंडर-21 टेनिस चैम्पियन

पुणे
तमिलनाडु के सुरेशकुमार मनीष ने शानदार खेल के दम पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लड़कों के टेनिस अंडर-21 वर्ग के फाइनल में शनिवार को महाराष्ट्र के ध्रुव सुनिश को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। लड़कियों के अंडर-17 के फाइनल में महाराष्ट्र की प्रेरणा विचारे ने गुजरात की प्रियांशी भंडारी को 6-2, 5-7, 7-5 से शिकस्त देकर पीला तमगा हासिल किया। इसबीच गुजरात ने युगल मुकाबलों में दो स्वर्ण पदक हासिल किये। जील देसाई और वैदेही चौधरी की गुजरात की जोड़ी ने लड़कियों के अंडर-21 युगल के फाइनल में तेलंगाना की रश्मिका भामिदीप्ति और हुमैरा शेख की जोड़ी को आसानी से 6-3, 6-2 से मात दी। लड़को के अंडर-17 युगल के स्वर्ण पदक मैच में गुजरात के देव जावियांद और कृष पटेल की जोड़ी ने हरियाणा के सुशांत डबास और दिवेश गहलोत को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 2-6, 13-11 (सुपर टाईब्रेक) से हराया।  देव का यह दूसरा स्वर्ण है जो इससे पहले अंडर-17 एकल का भी खिताब जीत चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *