मध्य प्रदेश के किसानों ने पाक पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा-POK दो टमाटर लो

नई दिल्ली
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झाबुआ (Jhabua) के किसानों ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime minister) इमरान खान को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में किसानों (Farmers) ने पाक प्रधाममंत्री से कई बड़ी मांगें की हैं. इसके साथ ही किसानों ने पाकिस्तान की जनता को महंगाई से राहत देने की बात कही है.

मध्य प्रदेश के झाबुआ में किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर POK भारत को लौटने और भारत से फ्री में टमाटर ले जाने की बात कही है. किसानों ने कहा कि पाकिस्तान में इतनी ज्यादा मंहगाई है कि लोग वहां टमाटर भी नहीं खरीद पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लोगों को सस्ते दाम में टमाटर नहीं दे पा रहे हैं इसलिए वह पीओके भारत को लौटा दें. इसके बदले में जितना भी टमाटर चाहिए भारत से ले जाएं.

किसानों ने चिट्ठी में लिखा की प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकियों को समर्थन देना बंद करो. अगर आतंकियों का साथ देते रहे तो देश में महंगाई इसी तरह बढ़ती जाएगी. लोगों को दैनिक जरूरतों की जीजें खरीदने के लिए भी पैसे नहीं मिल पाएंगे. आगे पाकिस्तान के लोग सब्जियों के लिए भी तरस जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *