मंच से युवक को भगाने पर शिवराज का हमला, कहा- दिग्विजय ने देश के युवाओं का किया अपमान

दिग्विजय सिंह के मंच पर एक युवक को दुत्कारने के मामले में सियासत तेज़ है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. शिवराज ने आरोप लगाया कि पहले बुलाना और फिर बेइज्जत करके उतार देना दिग्विजय सिंह की फितरत है. दिग्विजय सिंह ने केवल एक युवक का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश के युवाओं का अपमान किया है.

दरअसल, सोमवार को भोपाल के ईटखेड़ी में एक चुनावी सभा के दौरान एक दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि किसी के खाते में पंद्रह लाख रुपए आए क्या? इस पर एक युवक के हां कहने पर दिग्विजय सिंह ने उसे मंच पर बुला लिया. इसके बाद युवक माइक पर अचानक पीएम मोदी का गुणगान करने लगा. वह एयर स्ट्राइक की तारीफ करने लगा. इस पर दिग्विजय सिंह भड़क गए और युवक को जबरन धक्‍का देकर मंच से नीचे उतरवा दिया

वहीं सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवराज की मानें तो इन दिनों देश में गर्मी से लेकर चुनावी गर्मी तक के कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं लेकिन राहुल गांधी झूठ बोलने के रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कभी चौकीदार को चोर कहते हैं कभी माफी मांगते हैं. शिवराज ने राहुल को यू टर्न लेने वाला करार दिया है.

बिजली कटौती पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोच रही है. सरकार व्यवस्था कर नहीं पा रही और ठीकरा कर्मचारियों पर फोड़ा जा रहा है. शिवराज ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों का अपमान कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *