भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव बेसहारों का बानी सहारा

भोपाल

कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश और प्रदेश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है वहीं उसके चलते कई ऐसे लोगों के सामने जीवन यापन की समस्या पैदा हो गई है जो बेसहारा थे। दूसरों पर आश्रित ऐसे लोगों को दो जून की रोटी कैसे मिले इसके लिए भोपाल की कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भोपाल जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की है ।बेसहारा, निर्धन और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के भोजन के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हुजूर ,दक्षिण पश्चिम और उत्तर विधानसभाओं में श्री नासिर खान मोबाइल नंबर 9179860066 एवं अनवर मोबाइल नंबर 8085117003, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मयंक द्विवेदी 9754330881, एल एस गिल 9425302537, मध्य विधानसभा क्षेत्र में प्रताप सिंह 0425010253 शाशिन्द्र रजक 9406564392 और सफदर खान 9826121786 रायकवार 9828656819 व नरेला विधानसभा के लिये राजू कातुलकर 9479363437 डीएन जायसवाल 7909385020 की ड्यूटी लगाई गई है।भोजन वितरण मे सहयोग के लिये स्मार्ट सिटी नगर निगम इन्दौर के नियंत्रक कक्ष 0755-2704201 पर संपर्क किया जा सकता है। यह लोग इन बेसहारा लोगों को दोनों टाइम भोजन की सुनिश्चित उपलब्ध करेंगे। भोजन की व्यवस्था लॉक डाउन पीरियड तक लगातार जारी रहेगी।यानि 23 मार्च से 14 अप्रैल तक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *