भीषण आग से लाखों का कपास राख

चंद्रपुर
महाराष्ट्र के चंद्रपुर  स्थित कपास की एक जिनिंग (कपास रखने की जगह) में भीषण आग लग गई। इसकी वजह से लाखों रुपये का कपास जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन दमकल विभाग (Fire Trucks) की टीमें भी मौके पर पहुंचीं लेकिन उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

चंद्रपूर में MIDC परिसर में स्थित रासबिहारी एग्रो प्रोसेस नामक एक निजी जिनिंग में शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे भीषण आग लग गई। इस भीषण आग ने देखते ही देखते लाखों रुपये का कपास अपनी जद में ले लिया। लाखों रुपये का कपास जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बावजूद आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

तबतक राख हो गया लाखों रुपये का कपास
जबतक इस भीषण आग पर काबू पाया गया तबतक आग फैलने की वजह से लाखों रुपये की हजारों टन कपास जलकर राख हो गई थी। दरअसल, इन दिनों कपास की खरीददारी की जा रही है, जिसकी वजह से इतनी बड़ी मात्रा में कपास जिनिंग में उपलब्ध था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *