भिलाई महापौर के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर – उपासने

रायपुर
भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने भिलाई टाऊनशिप के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक हादसे में गणेश सेन की मौत पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और महापौर देवेन्द्र यादव पर जमकर निशाना साधा है। श्री उपासने ने कहा कि हादसे के बाद भी महापौर और प्रदेश सरकार के मंत्री का आचरण मानवता को शर्मसार करने वाला रहा है।

श्री उपासने ने कहा कि भिलाई में हर रविवार को महापौर देवेन्द्र यादव की पहल पर तफरीह कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज से टकराकर बाइक सवार गणेश सेन की मौत हो गई जबकि उसके एक साथी शिवचरण साहू को गंभीर दशा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार्यक्रम के लिए बीच सड़क पर स्टेज बनाया गया और स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण स्टेज नहीं दिखने पर यह हादसा हुआ। शर्मनाक पहलू इस घटनाक्रम का यह है कि रात ढाई बजे यह हादसा हुआ और सुबह छह बजे महापौर यादव और प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तफरीह कार्यक्रम में शामिल होकर मनोरंजन करते दिखे। इधर सरकार और राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस घटना से पल्ला झाड़ रहे हैं और इसे एक सामान्य सड़क दुर्घटना बताकर मामले की लीपापोती करने में लगे हुए हैं। श्री उपासने ने पूरे आयोजन को लेकर निगम और प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *