भार्गव का ट्वीट किसानों के गले में स्लेट बांधकर सर्वे निदंनीय और किसानों का अपमान

भोपाल
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में फसलों को लेकर करवाए जा रहे सर्वे के तरीके पर नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सवाल खडे किए हैं। भार्गव ने ट्वीटकर किसानों के गले में स्लेट बांधकर सर्वे के काम को न सिर्फ निदंनीय बताया बल्कि उन्होंने इस किसानों को अपमान बताया है। भार्गव ने ट्वीट किया कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा गाँव में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के गले में अपराधियों की तरह पट्टी बांध कर खराब फसल का सर्वे करवाया जाना बेहद ही निंदनीय है। मैं प्रशासन के इस कृत्य की कड़े शब्दों में भर्सना करता हूँ। यह सरकार किसानों को ओर कितना अपमानित करेंगी?

वहीं एक अन्य ट्वीट में भार्गव ने लिखा कि अतिवृष्टी से किसानों की फसले बर्बाद हो गईं। पीड़ित किसानों को राहत देने के नाम पर सरकार उनके साथ अपराधियों जैसा सुलूक कर रही है। जो कि कमलनाथ सरकार के अमानवीय चेहरे को उजागर करता है। सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *