भारत में Huawei MediaPad M5 Lite 10 टैब की प्री-बुकिंग शुरू

टैक ब्रैंड हुवावे ने पिछले महीने भारत में अपना प्रीमियम टैबलेट Huawei MediaPad M5 Lite 10 लॉन्च किया है। इंडियन मार्केट में यह टैब कंपनी के मौजूदा प्रॉडक्ट्स का साइकल रिफ्रेश है। अब हुवावे के इस टैबलेट की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इंटरेस्टेड बायर्स ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा और बाकी रीटेल स्टोर्स से इस डिवाइस को खरीद पाएंगे। इस टैबलेट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। नए डिवाइस के साथ हुवावे टैबलेट मार्केट में लेनोवो, सैमसंग और ऐपल को टक्कर देना चाहता है।
टैबलेट में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1920×1200 पिक्सल्स है। इस टैब में Android 8.0 ओरियो पर बेस्ड EMUI 8.0 दिया गया है, साथ ही इसे गूगल मोबाइल सर्विसेज का सपॉर्ट भी दिया गया है। टैबलेट को दो कलर ऑप्शंस- शैंपेन गोल्ड और स्पेस ग्रे में खरीदा जा सकेगा। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर Huawei Kirin 659 सीपीयू दिया गया है। इसकी मोटाई 7.7mm और वजन 475 ग्राम है। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

मिलेगी 18W फास्ट चार्जिंग
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में रियर और फ्रंट दोनों पैनल पर कैमरा दिए गए हैं। रियर पैनल पर दिया गया कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें ऑटोफोकस भी मिलता है। सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है, लेकिन यह फिक्स्ड फोकस सपॉर्ट के साथ आता है। टैबलेट में हुवावे ने 7,500mAh की बैटरी दी है, जो 13 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम यूजर्स को देगी। साथ ही इसे 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी दिया गया है।

M-पेन स्टायलस का सपॉर्ट
हुवावे के मीडियापैड को M-पेन स्टायलस का सपॉर्ट भी दिया गया है लेकिन यह स्टायलस टैब के साथ नहीं मिलेगा। यूजर्स चाहें तो इसे अलग से खरीद सकते हैं। बाकी फीचर्स में चिल्ड्रेन्स कॉर्नर भी शामिल है, जो पांच आंखों को आराम देने वाले मोड ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि पैरंट्स अपने बच्चों के लिए इस टैबलेट की यूज लिमिट तय कर सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं कि बच्चे इस पर क्या कंटेंट ऐक्सेस करेंगे। इसमें हार्मन कर्डन ऑडियो परफॉर्मेंस मिलेगी और ClariVu डिस्प्ले के अलावा क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *