भारत में हथियार भेजने को चीनी ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा पाक

अमृतसर
 पाकिस्‍तान सीमापार से भारत में हथियार भेजने के लिए चीन के ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है। पिछले दिनों पकड़े गए खलिस्‍तानी आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि खेमकरण क्षेत्र में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ने जिस ड्राेन से हथियार भेजे थे वह चीनी था। यह ड्राेन अधिक भार होने के कारण क्रैश हो गया था। केजेडएफ के आतंकियों की निशानदेही यह अधजला ड्रोन हथियारों बरामद किया गया था।

ज्यादा भार से क्रैश हुआ आइएसआइ का चाइनीज ड्रोन

पकड़े गए आतंकियों से की जा रही पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा हथियारों डिलीवरी के लिए प्रयोग में लाए गए चाइनीज ड्रोन पर लादे गए हथियारों का भार ड्रोन की भार ढोने की क्षमता से ज्यादा था। ड्रोन के क्रैश होने की सूचना जौसे ही पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक रंजीत ङ्क्षसह नीटा को मिली तो उसने आकाशदीप सिंह को वाट्सएप कॉल करके इसे नष्ट करने के निर्देश दिए थे। वह नहीं चाहता था कि यह ड्रोन बीएसएफ या भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ न लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *