भारत में सबसे कम मौतें कोरोना वायरस से , रिकवरी रेट 41%

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। एक मई के बाद अब तक कोरोना मामलों में चार गुना तक की बढ़ोत्तरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेकेट्री लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 60,490 कोरोना पेशेंट ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत में जो कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा है वो भी पूरी दुनिया में सबसे कम है। Indian Council of Medical Research के डायरेक्टर डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि जब तक कोई पूर्णरूप से कोरोना की वैक्सीन या ड्रग नहीं आ जाती तब तक आपात स्थिति में HCQ दवा का प्रयोग कर रहे हैं।

सबसे कम मौतें भारत में
उन्होंने बताया कि दुनिया में प्रति लाख जनसंख्या पर 4.4 मौतें हुई हैं, जबकि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं। जो दुनिया में सबसे कम है। हम समय रहते इतनी सारी जिंदगियों को इसलिए बचा पाए क्योंकि हमने इस महामारी को समय पर पहचान कर लॉकडाउन का फैसला लिया। इसके बाद कोरोना वायरस रोकथाम के लिए देश में उच्छ प्रबंधनों की व्यवस्था भी की गई।

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन (HCQ) दवा फिलहाल एक आशा
Indian Council of Medical Research के डायरेक्टर जनरल भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बीते एक महीनें में देशभर में अलग-अलग 600 लैबों को स्थापित करने में लगे हुए थे। अब जबकि देश में कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा हो गए थे तो वाकई चिंताजनक बात है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन पर भी रिचर्स चल रहा है। जब तक हमारे पास कोई पूर्णरूप से दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है हम इसका इमरजेंसी केस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग खाली पेट इस दवा का सेवन करते हैं उनको पेट से संबंधित समस्या होता है इसलिए इस दवा का सेवन कुछ खाकर ही करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण वैक्सीन पर रिचर्स कर रहा है। जल्द ही हम पूर्णकालिक रास्ता निकाल लेंगे।

जांच की रफ्तार बढ़ी- डॉ भार्गव
डॉ भार्गव ने कहा कि पहले के मुकाबले हम लोगों से जांच बढ़ा दी है। पिछले एक महीने से हर दिन एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच कर रहे हैं। जितनी ज्यादा से ज्यादा जांच हो पाएंगी उतनी जल्दी हम बीमारी को काबू कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब तक हमारे पास कोई ड्रग या वैक्सीन नहीं है तब तक हमें सावधानी बरतनी होगी,तभी हम लोग इससे निजात पा पाएंगे।

सोमवार को आए थे सात हजार मामले
देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए और करीब 7,000 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार चले गये। एक मई के बाद से मामलों की संख्या चार गुना हो गयी जिस दिन प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गयी थीं। देश में कोविड-19 संक्रमण से मृतक संख्या 4,000 के आंकड़े को पार कर गयी जिसमें एक मई की तुलना में तीन गुने से अधिक का इजाफा हुआ है। इस अवधि में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी तीन गुनी से अधिक हो गयी है। उस समय से सही हो चुके कोविड-19 रोगियों की संख्या भी छह गुने से अधिक बढ़कर करीब 60,000 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *