भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Note 10 सीरीज की सेल, मिलेंगे ये ऑफर्स

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10) भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस लॉन्च किए थे। गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 69,999 और नोट 10 प्लस की कीमत 79,999 रुपये है। अगर आप नोट 10 सीरीज का फोन खरीदना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और टाटा क्लिक पर आप फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग स्टोर से भी यह फोन खरीदा जा सकता है।

लॉन्च ऑफर्स

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC कार्ड होल्डर्स को 6000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा गैलेक्सी बड्स 4,999 रुपये में मिल रहे हैं जबकि इनकी असल कीमत 9999 रुपये है। यह ऑफर दोनों फोन के साथ मिलेगा। कैशिफाई के जरिए फोन एक्सचेंज करने पर 10 फीसदी एडिशनल बोनस मिलेगा। इसके अलावा ICICI बैंक के ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080×2280 पिक्सल रेजॉलूशन और डाइनैमिक AMOLED पैनल के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी रैम वाले इस फोन में सैमसंग द्वारा डिवेलप किया गया ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का एक टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस शूटर मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। फोन में 6-ऐक्सिस सेंसर वाला S-Pen दिया गया है जो जाइरोस्कोप और अक्सेलरेशन सेंसर के साथ आता है।

गैलेक्सी नोट 10+ में हैं ये खूबियां

गैलेक्सी नोट 10+ 12जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1440×3040 पिक्स रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में रियर क्वॉड (चार) कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी नोट 10 वाले ही हैं, लेकिन इसमें आपको एक चौथा कैमरा भी मिलेगा जो एक डेप्थ विजन सेंसर है। 4,300mAh बैटरी के साथ आने वाला यह फोन 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी नोट 10 के जैसे ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *