भारत में लॉन्च हुआ Panasonic Eluga Ray 800

Panasonic ने अपना स्मार्टफोन Eluga Ray 800 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में फुल HD डिस्प्ले के साथ 16:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बैटरी इस स्मार्टफोन में 4,000mAh दी गई है। फोन के रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।

भारत में कीमत
Panasonic Eluga 800 की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। फिलहाल यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर ऑप्शन में ही मिल रहा है।

Eluga Ray 800 के स्पेसिफिकेशंस
Eluga 800 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.0 Nougat ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5,5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1080×1920 pixels है। आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। बात अगर करें रैम की तो इस स्मार्टफोन में 4GB रैम दी गई है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दी गई है। सेंसर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक्सलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *