भारत में जल्द Nokia 4.2 और Nokia 3.2 लॉन्च कर सकता है एचएमडी ग्लोबल

एचएमडी ग्लोबल भारत में Nokia 4.2 और Nokia 3.2 लॉन्च करने के लिए तैयार है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को नोकिया इंडिया की ऑफिशल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, इनकी कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Nokia 4.2 और Nokia 3.2 को स्पेन में MWC 2019 में लॉन्च किया गया था। दोनों ही इंट्री लेवल स्मार्टफोन्स हैं। नोकिया 3.2 को 139 डॉलर (9,750 रुपये) और नोकिया 4.2 को 169 डॉलर (11,850 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था।

Nokia 4.2 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से पावर्ड है। Nokia 4.2 स्मार्टफोन ब्लैक और सिग्नेचर सैंड पिंक कलर में आएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) होगी। इसकी शिपिंग अप्रैल में शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। फोन में 3,000 mAh की बैटरी है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक सपॉर्ट दिया गया है।

Nokia 3.2 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 139 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और स्टील कलर में आएगा। इन फोन की शिपिंग भी अप्रैल में शुरू होगी। यह फोन 2GBरैम+16GB स्टोरेज और 3GBरैम+32GB स्टोरेज में आएगा। इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी। स्मार्टफोन में Google Assistant का एक डेडिकेटेड बटन होगा। यह फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट अनलॉक को सपॉर्ट करेगा।

नोकिया फोन्स के इंडिया लॉन्च की बात करें तो एचएमडी ग्लोबल ने इसे लेकर कोई डेट अभी नहीं अनाउंस की है। नोकिया इन्हें इस महीने के अंत तक या मई के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च कर सकता है। नोकिया लवर्स के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में लॉन्च होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *