भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

साउथैम्पटन
भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 28वां मुकाबला साउथैम्पटन के द रोज बाउल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस टूर्नमेंट में 3 मुकाबले जीते हैं जबकि न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के कारण उसे एक अंक मिला। टीम इंडिया के लिए अफगान चुनौती ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।

दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 मुकाबले हुए हैं। 2014 में एशिया कप में हुआ मुकाबला टीम इंडिया ने जीता, वहीं 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला टाई रहा था। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी। टीम के 9 अंक हो जाएंगे।

प्लेइंग-XI
भारत-रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी,असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *