भारत ने अंतिम मिनट में गुरजीत के गोल की बदौलत ब्रिटेन को हराया

मारलो (ब्रिटेन) 
भारतीय महिला हॉकी टीम ने 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती रोमांचक मुकाबले में गुरजीत कौर के अंतिम मिनट में किए गए गोल से ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शर्मिला देवी और गुरजीत के गोल से जीत हासिल की। मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन कामयाब नहीं हुए। दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने मैच में दबदबा बनाते हुए दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन विपक्षी टीम की गोलकीपर मैडी हिंच ने इनका शानदार बचाव किया। ग्रेट ब्रिटन ने एक बेहतरीन मौके का फायदा उठाने का प्रयास किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इसे रोक लिया, जिससे पहला हाफ गोलरहित रहा। 

अंतिम क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में ग्रेट ब्रिटेन की एमिली डेनफ्रोड ने मौके का फायदा उठाते हुए 46वें मिनट में अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बावजूद भारत ने दबाव बढ़ाया और जल्द ही उसे इसका फल मिला। शर्मिला की बदौलत भारत ने 1-1 से बराबरी हासिल की। मैच यहां से ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था और मैच खत्म होने में 48 सेकंड बचे थे कि भारत ने शॉर्ट कॉर्नर हासिल किया और गुरजीत ने इसे गोल में तब्दील कर जीत दिलाई। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *