भारत-नेपाल संबंध अनादिकाल से मैत्रीपूर्ण : मंत्री श्री शर्मा

भोपाल

भारत और नेपाल के संबंध अनादिकाल से मैत्रीपूर्ण रहे हैं। हिन्दी भाषा भारत के साथ नेपाल में भी बोली जाती है। हिन्दी-नेपाली में भ्रातृत्व, विश्वास और सामंजस्य है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज भोपाल में आयोजित इंडो-नेपाल सम्मिट में यह उदगार व्यक्त किए।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नेपाली समाज को संरक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहेगा। पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स और नेपाल एम्बेसी द्वारा आयोजित सम्मिट में मंत्री श्री शर्मा ने दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।

इंडो-नेपाल सेंटर पीएचडीसीसीआई के चेयरमेन श्री के.वी. राजन, को-चेयरमेन एमपी स्टेट चेप्टर पीएचडीसीसीआई श्री प्रदीप करमवेल्कर, नेपाल एम्बेसी के कॉउंसलर श्री त्रिठा पौडेल और डॉरेक्टर जनरल इंडियन कॉउंसिल ऑफ कलचरल रिलेशन, विदेश मंत्रालय भारत सरकार अखिलेश मिश्रा ने भी सम्मिट को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *