भारत के बाद अब पाकिस्तान का डे-नाइट टेस्ट, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

लाहौर
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के लिए टीम में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन उसने ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ कैमरन बैनक्राफ्ट को रिलीज कर दिया। घरेलू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला गया। पहला टेस्ट चार दिन के अंदर पारी और पांच रन से जीता था। स्विंग गेंदबाज माइकल नेसेर 12वें खिलाड़ी होंगे। बल्लेबाज बैनक्राफ्ट और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज किया गया। कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।’

तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल किया जाना तय है क्योंकि दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले मैच में अपने गेंदबाजी आक्रमण में निरंतरता चाहते हैं। कप्तान अजहर अली भी शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे तथा शान मसूद के साथ इमाम-उल-हक पारी की शुरुआत करेंगे।

हारिस सोहेल अंतिम एकादश में नहीं होंगे। तेज गेंदबाज अब्बास ने 14 टेस्ट मैचों में 18.86 की औसत से 66 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट मैच की टीम में नहीं चुना गया था, जिसमें पाकिस्तान को पारी और पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। अजहर ने अंतिम एकादश के बारे में कहा, ‘निश्चित तौर पर कुछ बदलाव होंगे। इनमें अब्बास भी शामिल है। उसने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’

पाकिस्तानी टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान मुहम्मद मूसा, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *