भारतीय मूल की पुलिस अधिकारी ने स्कॉटलैंड यार्ड पर किया केस, नस्लीय भेदभाव का आरोप

लंदन
लंदन ब्रिटेन के भारतीय मूल की सीनियर पुलिस अधिकारी ने स्कॉटलैंड यार्ड के खिलाफ केस दायर किया है। परम संधू ने युनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स के खिलाफ नस्लीय और लैंगिक भेदभाव को लेकर केस दायर किया है। 54 वर्षीय परम संधू मेट्रोपोलिटन पुलिस में अस्थाीय चीफ सुपरिंटेंडेंट हैं। संधू का कहना है कि उन्हें भारतीय मूल की होने और महिला होने के चलते प्रमोशन और आगे के अवसर देने से इनकार कर दिया गया।

हाल ही में मेट्रोपोलिटन पुलिस इन्वेस्टिगेशन की जांच में उन्हें दुर्व्यवहार के आरोप से मुक्त किया गया है। उनकी ओर से दायर मुकदमे की पहली सुनवाई अगले सप्ताह होगी। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उनकी ओर से दायर केस को लेकर कहा, 'अभी इस शुरुआत दौर में हम अपने दावे को लेकर कुछ कह नहीं सकते।'

हालांकि मेट्रोपोलिटन ब्लैक पुलिस असोसिएशन ने संधू को समर्थन किया है। ब्लैक पुलिस असोसिएशन स्कॉटलैंड यार्ड में तैनात अश्वेत कर्मियों की संस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *