US से शरण मांग रही भारतीय बच्ची की मेक्सिको सीमा पर लू से मौत

वॉशिंगटन
अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर लू लगने से भारतीय बच्ची की मौत हो गई। यह परिवार अमेरिका से शरण की मांग कर रहा था। उसके पैरंट्स का कहना था कि
उन्होंने अमेरिका में शरण इसलिए मांगी थी क्योंकि वे उसके लिए बेहतर जिंदगी चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छह साल की गुरप्रीत कौर का शव अमेरिकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों को एरिजोना में ल्यूकविल से करीब 27 किलोमीटर पश्चिम में मिला।

 

गुरप्रीत की मां उसे अन्य भारतीयों के साथ छोड़कर पानी की तलाश में गई थी। सीएनएन की खबर के अनुसार गुरप्रीत के पैरंट्स ने कहा, 'हम अपनी बच्ची के लिए सुरक्षित और बेहतर जिंदगी चाहते थे। इसलिए हमने अमेरिका में शरण मांगने का मुश्किल फैसला किया।' यह बयान अमेरिका सिख को-अलिशन के माध्यम से जारी किया गया है।

बयान के अनुसार, 'हमारा मानना है कि धर्म, नस्ल, रंग से इतर सभी माता-पिता समझेंगे कि कोई वे जबतक हद से ज्यादा मजबूर ना हों, अपने बच्चे को कभी नुकसान के रास्ते पर लेकर नहीं जाएंगे।' सिख को-अलिशन के कार्यक्रम निदेशक मार्क रीडिंग-स्मिथ ने कहा कि बच्ची के पिता ए. सिंह 2013 से ही अमेरिका में रह रहे हैं और उनका शरणार्थी आवेदन न्यू यॉर्क आव्रजन अदालत में लंबित है। बच्ची की मां एस. कौर ने इसी महीने गुरप्रीत के साथ सीमा पार किया था। यह पता नहीं है कि गुरप्रीत और उसकी मां पंजाब से कब निकले थे या फिर वे अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक कैसे पहुंचे। गुरप्रीत के माता-पिता उसके जन्म के छह महीने बाद, 2013 से ही एक-दूसरे से नहीं मिले थे। और अब जब दोनों साथ हैं तो अब उनकी बच्ची उनके बीच नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *