भाजयुमो ने कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी जुलूस निकाला पुलिस ने छीना, फिर पानी की बौछार भी कराई

खंडवा/ हरसूद
भाजपा अपने दो विधायकों की क्रास वोटिंग से बौखलाई हैं। जिससे भाजपा ने अब मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोल दिया हैं । खंडवा में भाजयुमो ने  कांग्रेस के वचन पत्र का अर्थी जुलूस निकाला। भाजपा विधायक सहित भाजपा कार्यकताओं ने सीएम कमलनाथ कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की सरकार ने बेरोजगारों से वादाखिलाफी की हैं । प्रदर्शन के दौरान अर्थी जूलूस को आग के हवाले करने से पहले पुलिस ने फायर फाइटर वाहन से भाजपा कार्यकतार्ओं पर पानी की बौछार कर अर्थी का अग्नि संस्कार फेल कर दिया । आयोजित कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा ने विधायक देवेंद्र वर्मा के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया । निगम चौराहे से बीजेपी कार्यकतार्ओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के वचन पत्र का अर्थ जुलूस निकाला। विधायक देवेंद्र वर्मा ने विरोध प्रर्दशन को लेकर कहा कि मप्र की कमलनाथ सरकार को सत्ता में कही महीने हो चुके हैं । लेकिन उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। सरकार ने ना तो बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ किया ना किसानों के लिए प्रदेश में बिजली और पानी और कानून व्यवस्था ठप्प हो गई । भाजपा विधायक ने कमलनाथ सरकार को उद्योग पति की सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने धोखे से विधानसभा में क्रास वोटिंग करवा ली । अगर हमें पता होता तो भाजपा व्हिप जारी करती। कांग्रेस पहले से तैयारी कर कांग्रेस अकेले दौड़ में दौड़ कर जीत गई । अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह किसानों की कर्ज माफी और वादाखिलाफी के विरोध में कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी निकाली है । वचन पत्र की अर्थी का जुलूस नगर निगम परिसर से केवलराम पेट्रोल पंप तक निकाली । मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में हंडी लिए बैंड बाजों के साथ आगे चल रहे थे । बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अर्थी यात्रा में शामिल हुए । अंत में केवलराम पेट्रोल पंप पर शोकसभा आयोजित हुई और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गई । इस दौरान  खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर, सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *