भाजपा सरकार में आय प्रमाण पत्र में रियायत का उठा रहे गलत फायदा, सीएम को लिखा पत्र

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेश भर में शासकीय अफसर सिर्फ शपथ पत्र के आधार पर आंख मूंदकर आय प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। भाजपा सरकार में आय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर जो रियायतदी गई थी, उसका लोगों ने गलत फायदा उठाया है। हालात ये हैं कि लाखों रुपए कमाने वाले लोग 30 से 40 हजार रुपए वार्षिक आय का गलत शपथ पत्र देकर आय प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। इस मामले में तत्काल सुधार होना चाहिए। इस मामले में जागो भारत जागो भोपाल के संयोजक डॉ. प्रकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, ताकि इस व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

संयोजक डॉ. प्रकाश अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले के लोक सेवा केंद्र से जारी हुए आय प्रमाण पत्रों का ब्यौरा निकलाकर लाभार्थियों का वास्ताविक निरीक्षण किया जाए तो सब सामने आ जाएगा। व्यवस्थाओं की खामियों के कारण शासन पर करोड़ों रुपए का अतिरिक्त आर्थिक भार भी पड़ रहा है। नियमानुसार झूठे शपथ पत्र के आधार पर आय प्रमाण पत्र बनवाने पर पुलिस एफआईआर कर सकती है, लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अब तक एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। राजधानी के अफसरों को इस मामले में गंभीरता से काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *