भाजपा विधायक दल की बैठक में सहस्त्रबुद्धे, जावड़ेकर तय करेंगे रणनीति

भोपाल। कल होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीजी पांडा खासतौर पर केंद्रीय नेतृत्व की गाइडलाइन के बारे में विधायकों को जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के सभी रणनीतिकार भी इस बैठक में शामिल रहेंगे। अब जबकि पांच से अधिक निर्दलीय, सपा व बसपा विधायकों के भाजपा के समर्थन देने और दोनों ही सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के जीत की स्थिति साफ हो गई है उसके बाद भी भाजपा कांग्रेस को कोई मौका नहीं देना चाहती। पार्टी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस जिस तरह से 15 माह के कार्यकाल में कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी थी, उसी तरह के हालात फिर बनाने के प्रयास हो सकते हैं। मणिपुर में कल हुए घटनाक्रम की छाया भी विधायकों के बीच चर्चा में देखी गई है जिसमें भाजपा के विरोध में विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं और सरकार गिरने की स्थिति बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *