भरत ने यूके सरकार से नीरव मोदी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की

 नई दिल्ली 
लंदन की सड़कों पर भगोड़े नीरव मोदी के दिखने के बाद, भारतीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। सीबीआई ने इंटरपोल और यूके अथॉरिटीज से सम्पर्क साधकर भगोड़े कारोबारी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।  
 
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि वह इंटरपोल यूके से बात कर यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि नीरव मोदी वहां से कहीं और न जाए। माना जा रहा है कि नीरव मोदी किसी अन्य देश भागने की फिराक में है। अधिकारियों का कहना है कि यूके की अथॉरिटी और इंटरपोल ने उन्हें अगस्त 2018 में बताया था कि नीरव मोदी उनके देश में है, लेकिन उसकी सही लोकेशन की जानकारी नहीं है। भारतीय एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि नीरव मोदी यूरोपियन देशों में काफी यात्रा कर रहा है और भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में अपने खिलाफ चल रही प्रक्रियाओं के संबंध में वकीलों से मिलता है। पिछले साल वह जिन देशों में यात्रा करके आया है, उनमें फ्रांस, हॉन्गकॉन्ग, अमेरिका और बेल्जियम है। 

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'क्योंकि अब हमें नीरव मोदी की लोकेशन पता है, ऐसे में सबसे पहला कदम उसे गिरफ्तार करने का होना चाहिए। क्योंकि उसके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले हैं, जिनकी जानकारी यूके सरकार को प्रत्यर्पण की मांग में दी गई है। क्योंकि उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, ऐसे में यूके सरकार को यह भी देखना चाहिए किन डॉक्युमेंट्स के आधार पर यात्रा कर रहा है।' 

जैसे ही नीरव मोदी को गिरफ्तार किया जाएगा, सीबीआई और ईडी की जॉइंट टीम को लंदन रवाना किया जाएगा, जो प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। जुलाई में ही नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और इंटरनैशनल अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था, जबकि यूके की सरकार से प्रत्यर्पण की मांग पिछले साल अगस्त में की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *