भयानक हो सकता है मिसकैरेज का दर्द

मिसकैरेज यानी गर्भपात किसी के लिए भी भयानक और सदमा देने वाला हो सकता है। सिर्फ मां बनने वाली महिला के लिए ही नहीं बल्कि दोनों पार्टनर के लिए यह एक ऐसे गिफ्ट की तरह है जो आपको मिलने से पहले ही आपसे छिन गया हो। वैसे तो गर्भपात किसी भी वजह से हो सकता है लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो किसी के भी मन में यही सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? या फिर मैं ही क्यों, मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? हालांकि गर्भपात के कुछ संभावित कारण भी हो सकते हैं, लिहाजा सावधानी बरतनी जरूरी है…

मोटापा
प्रेग्नेंसी पर आपके शारीरिक स्वास्थ्य का बहुद ज्यादा असर पड़ता है और खासतौर पर अगर आप मोटापे का शिकार हैं यानी आपका वजन बहुत ज्यादा है तो आपके लिए गर्भपात का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। CDC की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों बहुत सी महिलाएं प्रेग्नेंसी से पहले ही मोटापे का शिकार होती हैं और फिर प्रेग्नेंसी के दौरान और ज्यादा वजन बढ़ने से प्रेग्नेंसी में कॉम्प्लिकेशन्स बढ़ जाते हैं।

शराब और सिगरेट
बहुत सी महिलाओं को सिगरेट और शराब पीने की आदत होती है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाएं अपनी इस गलत आदत को बरकरार रखती हैं तो इससे गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू और ऐल्कॉहॉल में मौजूद हानिकारक और जहरीले तत्व गर्भ में पल रहे भ्रूण को नुकसान पहुंचाते हैं।

डायबीटीज
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान किसी महिला को डायबीटीज हो गई है तो यह बेहद जरूरी है कि उसका सही तरीके से इलाज करवाया जाए क्योंकि डायबीटीज का प्रेग्नेंसी पर काफी बुरा असर पड़ता है। डायबीटीज की वजह से न सिर्फ गर्भपात का खतरा होता है बल्कि होने वाले बच्चे में जन्म दोष के साथ ही कई तरह की विकृतियां भी हो सकती हैं।

हॉर्मोन्स में गड़बड़ी
अगर मां बनने वाली महिला के शरीर में किसी भी तरह की हॉर्मोन से जुड़ी समस्याएं हों तो प्रेग्नेंसी में दिक्कतें हो सकती हैं। खासतौर पर अगर प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन के सिक्रिशन में कमी हो जाए तो भ्रूण के इम्प्लांट होने में भी मुश्किल आ सकती है जो गर्भपात का एक कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *