वचन पत्र में दिया गया एक एक वचन पूरा करेगी सरकार : अकील

 सिंधी समाज के लोगों को मंत्री ने दिए भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र 

भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व वचन पत्र में जो वचन दिए थे। उन्हें हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। यह बात शनिवार को सुबह 11 बजे सिंधी कॉलोनी स्थित अटलराम धर्मशाला में गैस राहत मंत्री आरिफ अकील ने कही। वे सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा धर्मशाला में आयोजित सिंधी समाज के लोगों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर मंत्री द्वारा 27 लोगों को नागरिकता के प्रमाण पत्र बांटे गए। इसके पूर्व भी सेंट्रल पंचायत के प्रयासों से 109 सिंधी हिन्दू लोगों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं। नागरिकता प्रमाण पत्र मिलते ही कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर लोगों की आंखों में पानी आ गया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे पिछले कई दशकों से जिस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। आज वही दिन है, इस दिन को वो होली और दिवाली की तरह मनाएंगे। इस अवसर पर श्री अकील ने पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा निःस्वार्थ भाव से जो समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है। वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में उन्होंने रामायण की चौपाई "रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।" सुनाते हुए फिर दोहराया कि सरकार अपने एक एक वचन को पूरा करेगी।

जो काम 15 साल में नहीं हुए वो सिर्फ 15 हफ्ते में हुए : इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने ईदगाह हिल्स की सड़कों का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने जो काम पिछले 15 सालों में नहीं करवाए, वो वर्तमान सरकार ने 15 हफ्ते पूरे होने से पहले करवा दिए। वहीं कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने बताया कि इस बार सिंधी सेंट्रल पंचायत और श्री ईसरानी द्वारा चलाए गए तमाम आंदोलनों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने 10 से ज्यादा सीटों पर सिंधी समाज द्वारा मिले वोटों के कारण जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस इस बात को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनावों में भी समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका दे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश मेघानी ने कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो हर धर्म, जाति, वर्ग और समुदाय के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका देती है। इस अवसर पर एडीएम संतोष वर्मा, पार्षद रवि वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *