भंडारी को पीटने वाले क्रिकेटर पर DDCA ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

नई दिल्ली 
दिल्ली क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी को अपने साथियों के साथ पीटने वाले अंडर-23 क्रिकेटर अनुज डेढा और उसके भाई नरेश को दिल्ली ऐंड ड्रिस्ट्रिक क्रिकेट असोसिएशन (DDCA) ने आजीवन प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। DDCA के अध्यक्ष रजत शर्मा ने इन खिलाड़ियों पर बैन लगाने के साथ ही भंडारी पर में कुछ खास खिलाड़ियों को चुनने का दबाव संबंधी शिकायतों की जांच शुरू कराने को भी कहा है। शर्मा ने मंगलवार को हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैं वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर की सलाह से सहमत हूं और अनुज पर आजीवन प्रतिबंध लगा रहा हूं।' शर्मा ने इसके साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने बैजल से अनुरोध किया कि दिल्ली पुलिस को अपनी जांच केवल इन दो लड़कों तक ही सीमित नहीं रखनी चाहिए। अनुज को एक दिन की रिमांड और नरेश को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

शर्मा ने आगे कहा, 'इसमें किसी बड़ी साजिश की जांच भी करवानी चाहिए। इस मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए। मैंने उन शिकायतों की भी जांच करवाने का आदेश दिया है जिनमें कहा गया था कि सिलेक्टर्स को किन्हीं खास खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा जाता है। इस साल ऐसी कई शिकायतें आई हैं। उपराज्यपाल ने इस मामले में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया है।' सोमवार को भंडारी सेंट स्टीफन मैदान पर पहुंचे थे। यहां सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय T20 टूर्नमेंट के मद्देनजर टीम चयन की प्रक्रिया चल रही थी। यहां अंडर 23 इस टूर्नमेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिसमें अनुज का सिलेक्शन नहीं हुआ था। दिल्ली की टीम में चयन नहीं होने से नाराज अनुज डेढ़ा ने अपने कुछ साथियों के साथ भंडारी पर हमला कर दिया। इस हमले से उनके सिर और कान में चोटें आई हैं। भंडारी को उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *