ब्लास्ट होते ही ऐसे जमींदोज हो गई अवैध इमारत

इंदौर
तेजी से बढ़ते शहर इंदौर में अवैध इमारतों के निर्माण के मामले भी लगातार सामने आ रहे है, जिसके बाद इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ चुके है। इसी का परिणाम है कि निर्मित हो चुकी एक 5 मंजिला इमारत को जमींदोज करने की कवायद सोमवार के बाद मंगलवार को भी अंजाम दिया गया। अमोनिया नाइट्रेट, बारूद की सहायता से 150 ड्रिल की गई थी और आज इमारत को जमींदोज कर दिया गया। दरअसल, इंदौर की कल्प कामधेनु कॉलोनी में एक 30 हजार स्क्वेयर फीट की इमारत का निर्माण हो चुका था, जिसकी शिकायत मिलने पर निगम के अधिकारियों ने इमारत को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी सोमवार को जहाँ हल्की ब्लास्टिंग कर इमारत की नींव को कमजोर किया गया था वही मंगलवार को बड़ा धमाका किया गया। बता दे कि हरविंदर सिंह होरा नामक बिल्डर ने अपने पार्टनर्स के साथ पहले तो ग्रीन बेल्ट की 30 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा जमाया और उसके बाद उस पर बेसमेंट और पेंट हाउस सहित 5 मंज़िला ईमारत बिना किसी अनुमति के बना ली। इस ईमारत की ना तो निगम से अनुमति ली गई और ना ही टीएनसी से।

अवैध निर्माण को हटाने के निगम और जिला प्रशासन की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और सोमवार सुबह से ही इमारत को विस्फोट कर हटाने की रणनीति तैयार कर ली थी और कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। तकरीबन 2 करोड़ रुपए की कीमत रखने वाली इमारत को 25 किलो विस्फोटक के जरिये बड़े धमाकों के साथ जमींदोज किया जाएगा । नगर निगम की इस कार्रवाई के लिए 150 लोगों का दल, जेसीबी मशीनें, पोकलेन मशीनें तो बुलवाई ही गई थीं। ब्लास्ट एक्सपर्ट शरद सरवटे के मार्गदर्शन में सोमवार दोपहर से ही इमारत के अलग अलग हिस्सों में विस्फोटको को जमा दिया गया था और आज दोपहर 1 बजे के करीब पर बड़ा ब्लास्ट किया गया। देश भर में अब तक 312 बिल्डिंगों को ज़मींदोज़ कर चुके शरद सरवटे की उम्र 70 साल हो चुकी है और ये बिल्डिंग उनका 313 वां शिकार थी।  निगम और प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद शहर अन्य अवैध इमारतों के सौदागरों की नींद उड़ी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *