बॉलरों पर बरसे कोहली, कहा- 4 ओवर में 75 रन भी नहीं बचा सकते तो हार के ही हकदार

बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार पांचवीं हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस ‘अस्वीकार्य’ प्रदर्शन के बाद हम अंक तालिका में जहां है उसके ही ‘हकदार’ हैं.

कोहली ने कहा, 'आखिरी चार ओवरों में टीम के गेंदबाजों ने बेहद खराब गेंदबाजी की. अगर आप आखिर के चार ओवर में 75 रन नहीं बचा सकते फिर तो मुझे पता नहीं कि 100 रन भी बचा पाएंगे या नहीं.'

कोहली ने कहा, 'इस सीजन में यही हमारी कहानी रही है. अगर आप आखिर के अहम ओवरों में दमदार गेंदबाजी नहीं करेंगे तो रसेल जैसे पावर हिटर के सामने हमेशा ही मुश्किल होने वाली है.'

बेंगलुरु ने कप्तान विराट कोहली (84), एबी डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस सीजन की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी.

कोहली ने कहा, 'मैं जब आउट हुआ, उससे बिल्कुल भी खुश नहीं था. 20-25 रन और बन सकते थे. आखिर के ओवर में एबी को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिल पाई. मुझे लगता है जितने रन हमने बनाए वो काफी थे. हम मानसिक तौर पर ज्यादा संतुलित नहीं थे.'

रसेल ने महज 13 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई जबकि बेंगलुरु के लिए पांच मैचों में यह पांचवीं हार है. कोहली ने कहा, ‘अगर आप अंतिम ओवरों में हिम्मत और सूझ-बूझ के साथ गेंदबाजी नहीं करेंगे तो रसेल जैसे पावर हिटर्स के खिलाफ गेंदबाजी हमेशा मुश्किल होगी. हम ऐसी ही गेंदबाजी जारी रखेंगे और दबाव की स्थिति में दमखम नहीं दिखाएंगे तो टीम अंक तालिका में जहां है उसी की हकदार रहेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *