बेहद खास है NRG स्टेडियम, जहां आज मिलने जा रहे नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

एनआरजी
अब से कुछ ही घंटे बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। इस बार उनके कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा, मोदी और ट्रंप मंच साझा करेंगे।

रविवार को भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे होने वाले इस कार्यक्रम से भारत-अमेरिका के रिश्तों में और मजबूती की उम्मीदें की जा रही हैं तो वहीं राजनीतिक लिहाज से भी इस कार्यक्रम को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए ह्यूस्टन शहर में स्थित जिस NRG स्टेडियम को चुना गया है, वह प्रदर्शनी, संगीत कार्यक्रम और पेशेवर या शौकिया खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है। U2, बेयॉन्स, टेलर स्विफ्ट, गन्स एन 'रोजेज, और मेटालिका जैसे कई ब्लॉकबस्टर इवेंट्स भी यहां हुए।

एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर…

  • NRG की गिनती अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियम में की जाती है। 1,25,000 वर्गफुट में फैले इस स्टेडियम को 2002 से 2014 तक रिलायंट स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था, जिसके निर्माण में 352 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ। बाद में इसे NRG के नाम से पहचाना जाने लगा।
  • यूएस के अहम पेशेवर फुटबॉल स्टेडियमों में गिने जाने वाले NRG स्टेडियम में 71,995 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी छत है, जो 79 मीटर ऊंचाई पर है।     
  • रिट्रेक्टेबल फेसिलिटी से युक्त यह अमेरिका का ऐसा पहला स्टेडियम है, जिसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है। इसी खासियत की वजह से इस स्टेडियम को किसी भी मौसम में उपयोग किया जा सकता है।
  • इस स्टेडियम में हर वर्ष टेक्सास की सबसे बड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा इस स्टेडियम में पूरे वर्ष के दौरान रग्बी और फुटबॉल टूर्नामेंट होते रहते हैं।
  • 22 सितंबर को होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए इसमें एक विशाल मंच बनाया गया है। इसी मंच से मोदी और ट्रंप उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी और ट्रंप के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जो भारतीय समुदाय की ओर से ही आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *