बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ताल ठोकी

भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भीतर प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर चल रही खींचतान पर बीजेपी निशाना साधती रही है, अब वही स्तिथि भाजपा में बनती दिख रही है| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जल्द ही घोषणा होनी है, पार्टी की कमान नए नेता को मिलेगी या राकेश सिंह दोबारा चुने जाएंगे इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है| वहीं परदे के पीछे कई दिग्गज दावेदारी जता रहे हैं| इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ताल ठोक दी है|

प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अब तक कई दिग्गज नेता परदे के पीछे ही सक्रिय हैं और दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं| किसी ने सार्वजनिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा अभी तक जाहिर नहीं की थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक सभा में खुलकर कह दिया कि वो प्रदेश की कमान सँभालने को तैयार हैं|

प्रदेश अध्यक्ष बनने को तैयार हूँ

मंडला में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए लोगों ने फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी सुझाया। उनलोगों ने कहा कि आप अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं। उसके बाद मैंने पार्टी को कहा कि अगर विधानसभा चुनाव तक मुझे रखना है तो मैं इस काम को ईमानदारी से कर सकता हूं। कुलस्ते ने कहा कि मैंने पार्टी से कह दिया कि इस शर्त पर फिर मैं काम के लिए तैयार हूं।

जब मेरी इच्छा थी तब निर्णय नहीं आया

बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा जब मेरी इच्छा थी अध्यक्ष बनने की, तब निर्णय नहीं आया। आज जब मैं विरोध में हूं तो पार्टी से विनम्रतापूर्वक निवेदन किया है कि अगर आपलोग इस तरह की परिस्थिति का निर्माण कर सकते हैं तो फिर सोच लीजिए। मुझे विधानसभा चुनाव तक के लिए प्रदेश अध्यक्ष बना सकते हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में एक तरह से बीजेपी प्रदेश के लिए दावेदारी भी जता दी और सहमति भी| उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है, वहीं अब तक दौड़ में शामिल नेताओं के नाम के साथ उनका नाम भी शामिल हो गया है|

दौड़ में कई दिग्गजों के नाम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ के आधा दर्जन से ज्यादा दावेदार हैं। जिसमें मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा सांसद वीडी शर्मा, अजय प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह पटेल, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, दीपक विजयवर्गीय, अरविंद भदौरिया का नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेशाध्यक्ष के लिए मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि वे इससे इंकार कर चुके हियँ, लेकिन पिछले दिनों शिवराज ने तोमर और राकेश सिंह से बंद कमरे में लंबी मुलाकात की है जिससे प्रदेशाध्यक्ष को लेकर नई अटकलों को हवा दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *