बीजापुर में जवानों की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर
तेलंगाना सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के पामेड़ थाना क्षेत्र से सोमवार को पुलिस व एसटीएफ ब्लैक पैंथर के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया।

पकडा गया नक्सली दर्जनभर से ज्यादा जवानों की हत्या और वाहनों में आगजनी का आरोपित है। एसपी बीजापुर दिव्यांग पटेल ने बताया कि एमपुर से सापेड़ निवासी मिलिशिया कमांडर अर्जुन कुंजाम पुत्र डुला को गिरफ्तार किया गया है।

अर्जुन तोंगगुड़ा में हुए नक्सली हमले के दौरान एक सहायक आरक्षक व एक आरक्षक की हत्या व ट्रैक्टर में आगजनी की वारदात में शामिल होने के अलावा वर्ष 2010 में दो जवानों की हत्या व पामेड़ से चेरला मार्ग पर हुए नक्सली हमले के दौरान 12 जवानों की हत्या वाली घटना में भी शामिल था। अर्जुन 2009 में माओवादी संगठन में भर्ती हुआ था। वह रायफल रखता था। गिरफ्तार नक्सली को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *