बीजापुर मुठभेड़ के खिलाफ 2 हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने निकाली रैली, आप नेत्री ने लगाया गंभीर आरोप

जगदलपुर.
 7 फरवरी को बीजापुर के अबूझमाड़ इलाके में हुई कथित मुठभेड़ के खिलाफ आप नेत्री सोनी सोढ़ी और लिंगा कोड़ोपी के नेतृत्व में अबूझमाड़ के करीब दो हजार ग्रामीण चार सूत्रीय मांग को लेकर भैरमगढ़ की सड़कों मंगलवार को उतर आए। रैली के बाद आयोजित सभा के दौरान कथित मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए कहा कि पुलिस ने माओवादियों के नाम पर निर्दोष दस ग्रामीणों की हत्या कर दी है।

ग्रामीणों ने इस मुठभेड़ में शामिल जवानों पर एफआईआर कराने की मांग भी की है। यही नहीं ग्रामीणों ने फर्जी मुठभेड़ के नाम पर माड़ में जवानों पर महिलाओं के साथ अनाचार का आरोप भी लगाया है।

जिले के अबूझमाड़ स्थित ताड़बल्ला के जंगलों में हुए मुठभेड़ का मामला एक बार फिर से गरमाने लगा है। कथित मुठभेड़ के तकरीबन एक महीने बाद सोनी सोढ़ी के नेतृत्व में अबूझमाड़ के ग्रामीण और मारे गए कथित माओवादियों के परिजन पुलिस के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे इलाके ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दिन माड़ में जवानों ने किसी भी मुठभेड़ को अंजाम नहीं दिया था। बल्कि दस ग्रामीणों की हत्या कर उन्हें माओवादी बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की दण्डाधिकारी जांच हो। ताकि वे निडर होकर अपना बयान दर्ज करा सके।

इधर निष्पक्ष जांच के लिए विधायक विक्रम मंडावी और एसडीओपी भैरमगढ़ को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इसमें घटना के विवरण के साथ काउंटर एफआईआर दर्ज कर इस मामले के निष्पक्ष जांच कराई जाए व जो दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना की तह तक पहुंचने जांच आयोग का गठन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *